प्रयागराज पुलिस ने अधिवक्ता रणविजय सिंह को नोएडा से किया गिरफ्तार, जिला जज के चेंबर में की थी मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार। जनपद न्यायालय मे जिला जज के चेंबर में घुसकर पीठासीन अधिकारी के साग मारपीट करने के मामले में काफी समय से फरार चल रहे अधिवक्ता रणविजय सिंह को पुलिस टीम ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।अधिवक्ता को अब पुलिस प्रयागराज ट्रांजिट डिमांड पर प्रयागराज ला रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी। 

मालूम हो कि जिला अदालत में प्रयागराज के अंदर वकीलों के झुंड के साथ न्याय कक्ष में जज के चेंबर में घुसकर अधिकारियों से मारपीट करने व उनसे दुर्व्यवहार करने का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इस मामले में रण विजय सिंह समेत 10 वकीलों को प्रदेश से किसी भी अदालत में प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी थी। इस मामले के बाद से रणविजय फरार चल रहे थे।

प्रयागराज पुलिस अधिवक्ता रणविजय सिंह को तलाश कर रही थी।  पुलिस की स्पेशल टीम लखनऊ, दिल्ली, गाजियाबाद नोएडा में लगातार ताबिश दे रही थी। जिसके बाद रणविजय सिंह को नोएडा के बादलपुर थाने के इलाके से गिरफ्तार किया है। प्रयागराज पुलिस वकील को ट्रांजिट डिमांड पर प्रयागराज ला रही है। यहां कई मामलों में रणविजय से पूछताछ की जाएगी। 

 क्या था मामला 

प्रयागराज जिला अदालत में मुलायम सिंह बनाम तरसू लाल केस की सुनवाई चल रही थी। उस दौरान रणविजय सिंह भीड़ के साथ कोर्ट रूम में पहुंचे और पीठासीन अधिकारी पर रणवीर सिंह अन्य बनाम खुर्शीद अहमद व अन्य केस की तत्काल सुनवाई पर दबाव बनाने लगे।

पीठासीन अधिकारी के चेंबर में गए तो वहां भी मारा पीटा। अधिकारी ने वहां से निकलकर सीजेएम के चेंबर में पहुंचकर अपनी जान बचाई। पीठासीन अधिकारी अपने चेंबर में जा सकी और घटना की रिपोर्ट जिला जज को दी थी।


 

संबंधित समाचार