कानपुर से दिल्ली व पटना जाने वालों के लिए खुशखबरी; सेंट्रल से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें...यहां देखे टाइम शेड्यूल

शुक्रवार से शुरू हो जाएगा रिजर्वेशन

कानपुर से दिल्ली व पटना जाने वालों के लिए खुशखबरी; सेंट्रल से होकर गुजरेंगी ये स्पेशल ट्रेनें...यहां देखे टाइम शेड्यूल

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई है। रेलवे ने पटना व दिल्ली सहित कई शहरों के लिए गुरुवार को चार और स्पेशल ट्रेनों को जोड़ा है। इन ट्रेनों में शुक्रवार से रिजर्वेशन शुरू हो जाएगा। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। सभी ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन से गुजरेंगी। 

ट्रेन नंबर 02351 पटना से रोज 15 से 20 अप्रैल और 27 अप्रैल से 30 जून तक तक चलेगी। यह ट्रेन पटना से शाम चार बजे चलेगी और रात 11.15 बजे गोविंदपुरी पहुंचेगी। पांच मिनट ठहराव के बाद आनंदविहार के लिए रवाना होगी। 02352 समर स्पेशल आनंद विहार से 16 से 21 अप्रैल और 28 अप्रैल से एक जुलाई तक चलेगी। 

आनंदविहार से सुबह आठ बजे चलेगी, उसी दिन गोविंदपुरी पर दोपहर 1.25 बजे आएगी। 03635 स्पेशल गया से रोज 15 से 20 अप्रैल और 27 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन गया से दोपहर 2.15 बजे चलेगी, उसी दिन रात 10.40 बजे सेंट्रल पहुंचेगी। दूसरे दिन आनंदविहार पहुंचेगी। 03636 क्लोन एक्सप्रेस आनंद विहार से रोज 16 से 21 अप्रैल और 28 अप्रैल से एक जुलाई तक चलेगी। 

आनंदविहार से सुबह 7 बजे निकलेगी और दोपहर 12.35 बजे सेंट्रल आएगी। 05053 समर स्पेसल गोरखपुर से हर शुक्रवार 19 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 9.30 बजे चलेगी। उसी दिन सेंट्रल पर शाम 4.05 बजे आएगी। 05054 स्पेशल बांद्रा से हर शनिवार 20 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। बांद्रा से यह ट्रेन 21.15 बजे निकलेगी, जो दूसरे दिन सेंट्रल पर 22.45 बजे आएगी। यहां से गोरखपुर रवाना होगी। 

05303 समर स्पेशल गोरखपुर से हर शनिवार 20 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। यह ट्रेन गोरखपुर से 8.30 बजे चलेगी। उसी दिन 15.05 बजे आएगी। दूसरे दिन महबूबनगर पहुंचाएगी। 05304 महबूबनगर से हर सोमवार 22 अप्रैल से एक जुलाई तक चलेगी। यह ट्रेन महबूबनगर से 18 बजे चलेगी। 

मंगलवार-बुधवार की रात 1.25 बजे सेंट्रल आएगी। उसी दिन गोरखपुर पहुंचेगी। 04062 दिल्ली से बरौनी स्पेशल 28 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। दिल्ली से हर रविवार को वाया सेंट्रल स्टेशन चलेगी। दूसरे दिन बरौनी पहुंचेगी। 04061 बरौनी से हर सोमवार 29 अप्रैल से एक जुलाई तक वाया सेंट्रल स्टेशन चेलगी। दूसरे दिन दिल्ली पहुंचेगी।

सूरत सूबेदारगंज एक्सप्रेस अब 29 जून तक

एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि साप्ताहिक ट्रेन 09117 व 09118 सूरत से सूबेदारगंज एक्सप्रेस अब 29 जून तक चलेगी। पहले इस ट्रेन को 13 अप्रैल तक ही चलाने का फैसला था। यात्री लोड को देखते हुए इसके फेरे बढ़ाए गए हैं। इसी तरह प्रयागराज मंडल के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि साप्ताहिक एक्सप्रेस 09343 व 09344 पटना से डॉ. अंबेडकर नगर को अब 28 जून तक चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: लूट के मामले में फरार भाजपा नेता गिरफ्तार; RSS कार्यकर्ता के साथ मारपीट कर घटना को दिया था अंजाम