Amrit vichar impact: दूर होगी दिक्क्तें, यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डीआरएम ने लिया अमृत विचार की खबर का संज्ञान 

दरियाबाद/ बाराबंकी, अमृत विचार। नवीनीकरण हुए दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर अमृत विचार समाचार पत्र ने बीते 9 अप्रैल को 'दरियाबाद स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं नहीं' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसका संज्ञान उत्तर रेलवे के डीआरएम ने लेकर जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।

ज्ञात हो की दरियाबाद रेलवे स्टेशन पर नवीनीकरण के दौरान यात्रियों को पीने के पानी, बैठाने को लेकर बेंच, शौचालय आदि की असुविधा का सामना करना पड़ता है। बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप में यात्री उपगारीम पुल की छाव में बैठा कर आने जाने वाली ट्रेनों की प्रतीक्षा करते हैं। वहीं पीने के पानी को लेकर एक इंडिया मार्का हैंड पंप प्लेटफार्म नंबर दो पर लगाया गया है। वह भी सही से काम नही करता है समेत कई अन्य असुविधाओं को लेकर अमृत विचार ने इस समस्या को बीते 9 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से उठाया था। जिसे पर डीआरएम नार्थ रेलवे ने यात्रियों को हो रही असुविधाओं को तत्काल प्रभाव से दूर करने के निर्देश दिए है।

9 - 2024-04-12T180729.789

ये भी पढ़ें -बहराइच: पीड़ित के घर पहुंचे ब्राह्मण समाज के लोग, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप-जानें क्या है मामला

संबंधित समाचार