बसपा प्रमुख मायावती 15 अप्रैल को मुरादाबाद में करेंगी जनसभा, प्रशासन से पार्टी जिलाध्यक्ष ने ली कार्यक्रम व हेलीकाप्टर लैडिंग की अनुमति

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार का शोर थमने में अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं। ऐसे में पार्टियों के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम से माहौल को गरमाया जा रहा है। शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री की भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा के बाद अब 15 अप्रैल को लाइनपार के मैदान में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की जनसभा होगी। इसके लिए बसपा नेताओं ने जिला प्रशासन से जनसभा व मायावती के हेलीकाप्टर उतरने की अनुमति प्राप्त कर ली है।

जिलाध्यक्ष सुनील कुमार आजाद ने बताया कि बसपा प्रमुख की जनसभा रामलीला मैदान लाइनपार में सोमवार 15 अप्रैल को होगी। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रभारी एकल विंडो नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती निजी हेलीकाप्टर से जनसभा स्थल के मैदान में ही उतरेंगी। उनकी जनसभा दिन में 11 बजे से होगी। इसके लिए इस समय से लेकर शाम 6 बजे तक की अनुमति ली गई है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'योजनाओं के दम पर भारत 2047 में बनेगा विकसित देश, सबका साथ, सबका विकास है मोदी की गांरटी'

संबंधित समाचार