Loksabha election 2024: देशभर के कर्मचारियों से ipsef की अपील, सोच समझकर उन्हें करें मतदान-जो मानें हमारी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन (इप्सेफ) ने देशभर के कर्मचारियों से अपील की है। फेडरेशन ने यह अपील मतदान को लेकर जारी की है। इप्सेफ की तरफ से कहा गया है कि कर्मचारी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें अपना बहुमूल्य मत किसको देना है। साथ ही यह भी कहा है कि कर्मचारी अपने परिवार के साथ वहां वोट करें जो सम्मान और मांग को पूरा कर सके। यानी कि इप्सेफ ने देश भर के कर्मचारियों से अपील की है कि अपने परिवार के साथ वोट उसे दे, जो कर्मचारियों की मांगें एवं उनका सम्मान करें।

इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र एवं महासचिव प्रेमचन्द्र ने देश भर के कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपने परिवार के साथ वोट देने अवश्य जाये। जहाँ तक वोट देने का प्रश्न है, वे उसे अपना मत दे जो कर्मचारियों की मांगों एवं उनका सम्मान करता हो। प्रायः यह देखने को मिला है कि चुनाव के समय वादा तो बहुत करते है, परन्तु चुनाव जीतने के बाद पहचानता भी नहीं है। इप्सेफ का यह भी कहना है कि देश में लोकतांत्रिक समाज की मजबूत सरकार बनने में सहयोग आवश्यक है।

वर्तमान में देश में निरन्तर बढ़ती बेरोजगारी वा महंगाई को समाप्त करना, पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का निर्णण आवश्यक हो गया है। देखने को मिलता है कि कुशल युवाओं को अकुशल से कम वेतन मिल रहा है। भीषण महंगाई में उसके परिवार को दो जून की रोटी खाना एवं बच्चों को शिक्षा दिला पाना कठिन हो गया है। इसलिए कर्मचारी समाज का दायित्व बढ़ गया है । देश में ऐसी सरकार का गठन होना चाहिए जो देश की  मूलभूत समस्याओं का हल निकालने का संकल्प लें।

ये भी पढ़ें -सीएम योगी ने बैसाखी की दी बधाई, नाका गुरूद्वारे में नवाया सिर

संबंधित समाचार