Kanpur: मौलाना चार माह से किशोरी संग कर रहा था दुष्कर्म; गर्भवती होने पर पीड़िता को खिलाई दवा, फिर हुआ ये...पढ़ें- पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। किशोरी को बहला फुसला कर एक मस्जिद के मौलाना ने चार माह तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। गर्भवती होने पर किशोरी ने मौलाना को जानकारी दी तो उसने गर्भपात की दवा खिला दी। तबियत बिगड़ने पर किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया तो जांच में पता चला कि वह तीन माह की गर्भवती है। 

पीड़िता की मां की तहरीर पर नौबस्ता पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। नौबस्ता थानाक्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि उनके पति मजदूरी करते है। उनके सात बच्चों में पांच बेटे व दो बेटियां है। बताया कि घर के सामने रहने वाला सोनू हाफिज क्षेत्र की ही एक मस्जिद में मौलाना है। सोनू काफी समय से उनकी 14 वर्षीय बेटी को खाने पीने की चीजें देने का लालच देकर घर बुलाता था। 

आरोप है कि इस दौरान वह उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था और शिकायत करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता था, जिसके कारण बेटी डरी सहमी रहती थी। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई, जिससे उसकी तबियत खराब रहने लगी। जिस पर किशोरी ने मामले की जानकारी सोनू को दी। आरोप है कि चांद रात के दौरान सोनू ने उसे गर्भपात की गोली खिला दी, जिससे उसकी तबियत और बिगड़ गई। 

पीड़िता की मां ने बताया कि ईद के दिन तबियत बिगड़ने पर बेटी से जानकारी की तो डरी सहमी बेटी ने आपबीती बयां की। हालत नाजुक देख परिजनों ने क्षेत्र के निजी अस्पताल में किशोरी को भर्ती कराया, जहां जांच के दौरान उसके तीन माह के गर्भवती होने की जानकारी हुई। जिसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी नौबस्ता पुलिस को दी। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी समेत अन्य धाराओं में  रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें- Unnao News: चारों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान में किया गया दफन; अपने लाल को याद करके झोपड़ी में ही रोती रही राजबाबू की मां

 

संबंधित समाचार