Kanpur: बेटी से बात करने का विरोध करना युवक को पड़ा भारी; शोहदे ने पिता को जड़े 45 थप्पड़...पढ़ें पूरी खबर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थाना क्षेत्र में बेटी से फोन पर बात करने का विरोध करने पर शोहदे ने पिता को 45 थप्पड़ जड़ दिए। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गए। पीड़ित ने ग्वालटोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। नवाबगंज निवासी व्यक्ति का आरोप है, कि ग्वालटोली निवासी आदित्य चौहान उसकी बेटी से बातचीत करता है। 

इस बात की जानकारी होने पर वह शुक्रवार को चचेरे भाई दिनेश के साथ खलासी लाइन स्थित आदित्य के घर पहुंचे और बातचीत का विरोध किया। आरोप है कि इसी बीच आदित्य का पिता अनिल गालीगलौज करते हुए बाहर आ गया और उन्हें 45 थप्पड़ जड़ दिए। जिससे वह गश खाकर वहीं पर गिर पड़े। 

आरोप है, कि उन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह वह जान बचाकर निकले और ग्वालटोली पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा में साउंड ट्राली शामिल करने की नहीं मिली इजाजत...धरने पर बैठे समर्थक, जमकर की नारेबाजी

 

संबंधित समाचार