भाजपा के संकल्प-पत्र को अखिलेश ने बताया रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज, 2014 और 2019 के मैनिफेस्टो को लेकर BJP दी ये चुनौती

भाजपा के संकल्प-पत्र को अखिलेश ने बताया रिकॉर्ड तोड़ने वाले जुमलों का दस्तावेज,  2014 और 2019 के मैनिफेस्टो को लेकर BJP दी ये चुनौती

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को तंज कसते हुए कहा कि भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज भर हैं। बता दें रविवार को भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर  अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।  

भाजपा केसंकल्प पत्र पर अखिलेश पर ने हमला करते हुए कहा कि जनता ने जब अपने सनुहरे भविष्य को विकल्प के रूप में चुनते हुए, इंडिया गठबंधन को जिताने व भाजपा को हराने का संकल्प ले ही लिया है, ऐसे में  भाजपा का ‘संकल्प पत्र’ किसी काम का नहीं। 

इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और जुमले जिनकी पहचान बन गये हों जनता न उनके संकल्प-पत्र पर विश्वास कर रही है न भविष्य की गारंटी पर। जिन्होंने अपने वादे पिछले दस सालों के राज में पूरे नहीं किये वो भला भविष्य की गारंटी देने की बात कैसे कह सकते हैं। 

इसके साथ अखिलेश यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा में हिम्मत है तो 2014 और 2019 का अपना मैनिफ़ेस्टो निकालकर हिसाब दे कि उन्होंने अपना कौन सा वादा पूरा किया। भाजपा का संकल्प-पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकॉर्ड तोड़नेवाले जुमलों का दस्तावेज़ भर हैं।

यह भी पढ़ें:-भाजपा उम्मीदवार के विवादित बयान पर हमलावर हुए अखिलेश यादव, कहा- भाजपा नया संविधान बनाकर खत्म करना चाहती है आरक्षण

 

ताजा समाचार

संभल : 'कांग्रेस की सरकार बनने पर राम मंदिर का फैसला पलट देंगे राहुल गांधी', आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लगाया आरोप
संतकबीरनगर: जमीनी विवाद में गोली चलने से युवक गंभीर रूप से घायल, हमलावरों ने 2 मोटरसाइकिलों में लगाई आग 
'घर जाओ, टीवी देखना...झारखंड में नोटों के पहाड़ देखने को मिल रहे हैं', नबरंगपुर में PM मोदी का विपक्ष पर हमला
हरिद्वार: पहले युवती का गला रेता फिर नहर में कूद कर ली आत्महत्या
हल्द्वानी: जंगलों की आग से मुनस्यारी हेली सेवा अभी भी ठप, पिथौरागढ़ और चंपावत सेवा हुई बहाल
IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, नजरें जेक फ्रेजर-मैकगर्क और ऋषभ पंत पर