सुलतानपुर: शादी के आठ दिन पहले किशोरी का अपहरण, केस दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। माता पिता का अपनी बेटी के हाथ पीले करने के अरमान पर पानी फिर गया है। शादी की तैयारियों में जुटे माता-पिता ने थाने में बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। इतना ही नहीं किशोरी के साथ घर में रखा नगदी, जेवरात भी गायब है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने थाने में तहरीर दी है। दी गई तहरीर में बताया कि गांव निवासी एक व्यक्ति ने उसकी 19 वर्षीय बेटी को बहला फुसलाकर बीते 11अप्रैल की शाम को भगा ले गया। खोजबीन के दौरान जानकारी मिली कि इसमें गांव के ही तीन अन्य लोग भी शामिल थे। आरोप है कि किशोरी घर में शादी के लिए रखी एक लाख़ 20 हजार रुपये की नगदी, सोने व चांदी के आभूषण उठा ले गई है। आगामी 23 अप्रैल को उसकी शादी तय है। कुड़वार पुलिस ने चारों आरोपियांे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसओ ने बताया कि अपहरण, भगाने की साजिश समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें -सीतापुर: दो माह पूर्व मृत कार्मिक को प्रशिक्षण के दौरान अफसरों ने दिखाया अनुपस्थित

संबंधित समाचार