UP Board Result 2024 : बीजेपी MLA आकाश सक्सेना का बड़ा ऐलान, यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले बनेंगे विधायक

UP Board Result 2024 : बीजेपी MLA आकाश सक्सेना का बड़ा ऐलान, यूपी बोर्ड में टॉप करने वाले बनेंगे विधायक

रामपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की ओर से 20 अप्रैल यानि आज 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है। परिणाम दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा  इसे बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एन आई सी की वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। लेकिन इस बीच रामपुर बीजेपी के विधायक ने टॉप करने वाले छात्र और छात्राओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। 

रामपुर से बीजेपी के विधायक आकाश सक्सेना ने सोशल मीडिया 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा करते हुए लिखा,  यूपी बोर्ड वर्ष 2024 का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल आज दोपहर 02:00 बजे घोषित किया जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी जो विद्यार्थी रामपुर में अधिकतम अंक प्राप्त करेगा, उसे एक दिन का विधायक बनाया जाएगा। रामपुर समेत प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

ये भी पढ़ें : रामपुर: फर्स्ट डिवीजन में भी पास नहीं हो सके मतदाता, 55.75 प्रतिशत वोटिंग