लखीमपुर-खीरी: दावत खाने गया परिवार तो चोरों ने बोल दिया घर पर धावा, डेढ़ लाख की नकदी समेत लाखों का माल उड़ाया

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना व कस्बा पलिया के मोहल्ला इस्लामनगर में चोरों ने शुक्रवार की रात मोहम्मद सलीम के मकान का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी डेढ़ लाख रुपये की नकदी, 15 तोला सोने के जेवर व 2 किलो चांदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया है। 

पलिया कस्बे के मोहल्ला इकरामनगर निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ मुन्ना पुत्र मोहम्मद हनीफ कतर (विदेश) में रहकर काम करते हैं। उनकी पत्नी अपने तीन बच्चों व बहू के साथ रह रही थी। सलीम की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े आठ बजे वह परिवार के साथ मोहल्ला माहिगिरान स्थित अपने देवर के घर दावत खाने गई थी। 

रात करीब 10.45 बजे जब घर पहुंची तो मेन दरवाजे का ताला टूटा पड़ा था और दरवाजा खुला था। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने आसपास के लोगों को बुलाया और उनके साथ घर के अंदर गई तो देखा कि कमरे के अंदर सामान बिखरा पड़ा हुआ था।बहू, बेटी और उसके कमरे में रखी सेफ टूटी हुई थी।  

उनमें रखा सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से तीन लाख रुपये की नकदी, 15 तोला सोने के जेवर और करीब दो किलोग्राम चांदी चोरी कर ले गए हैं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: देशी शराब की दुकान पर बैठे युवक ने आबकारी टीम को लाठी लेकर दौड़ाया, हाथापाई की कोशिश

संबंधित समाचार