बरेली: आंवला से बसपा प्रत्याशी आबिद अली ने सपा के नीरज मौर्य पर लगाए आरोप, कहा- मुस्लिम वोट पर डाल रहे डाका 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली अमृत विचार। आज बरेली लोकसभा से बसपा उम्मीदवार मास्टर छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज कर दिया गया है। वहीं आंवला लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार आबिद अली के पर्चा को लेकर संशय बरकरार है। इस मामले में आबिद अली ने आरोप लगाया है कि उनके साथ खेल खेला जा रहा है। 

उन्होंने बसपा उम्मीदवार बताने वाले सत्यवीर को लेकर कहा कि सत्यवीर ने फर्जी तरिके से बहन मायावती के हस्ताक्षर व मोहन लगाकर नामांकन पर्चा दाखिल किया है। साथ ही आरोप लगाया कि सत्यवीर कहीं ना कहीं आंवला के सपा उम्मीदवार नीरज मोर्य से मिले हुए हैं, उन लोगों ने यह सारा खेल किया है, जिससे मुस्लिम वोट पर डाका डाल कर उन्हें हासिल कर सकें। 

कहा कि नीरज मोर्य जलालाबाद के रहने वाले हैं, सत्यवीर भी जलालाबाद के रहने वाला है, इसमें कोई बड़ा खेल हुआ है। सतवीर ने सोशल मीडिया पर नीरेज मौर्य को टिकट मिलने और जन्मदिन पर बधाई भी दी है। आबिद रजा ने इस मामले में ऑनलाइन शिकायत भी की है।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बरेली से बसपा प्रत्याशी छोटेलाल गंगवार का पर्चा खारिज 

संबंधित समाचार