कासगंज: धूमधाम से निकाली गई संविधान निर्माता बाबा साहेब की शोभायात्रा, लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

कासगंज: धूमधाम से निकाली गई संविधान निर्माता बाबा साहेब की शोभायात्रा, लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

गंजडुंडवारा, अमृत विचार। कस्बा में गतवर्षों की भांति संविधान शिल्पी बाबा साहेब आंबेडकर की शोभायात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई। अनुयाइयों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। शोभायात्रा में दर्जन भर से अधिक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली प्रभारी मय पुलिस बल मौजूद रहे। 

कस्बा में विश्व रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंति के उपलक्ष्य में 21 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाती है। मुहल्ला कादरगंज रोड से शोभायात्रा का शुभारंभ बाबा साहब आंबेडकर समिति के अध्यक्ष मोतीलाल ने फीता काटकर किया। आयोजकों ने प्रतीक चिन्ह देकर व माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। युवाओं में विशेष उत्साह था। 

शोभायात्रा में हाथों में संविधान लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर, गौतम बुद्ध आदि की झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। संविधान निर्माता व गौतम बुद्ध की प्रतिमा भव्य रथ पर शोभायमान थी। शोभायात्रा में शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो आदि मूलमंत्रों की गूंज रही। सुसज्जित झांकियां और बैंड बाजे के साथ शोभायात्रा कादरगंज रोड शुरू होकर राजाराम चौराहा‚बान मंडी तिराहा‚स्टेट बैंक रोड‚हनुमान गढी चौराहा होते हुए वापस कादरगंज रोड पर पहुंची। 

कोषाध्यक्ष विजय पाल सिंह, महामंत्री बबलू सागर, अजय पाल, वेदप्रकाश, किशन दिवाकर, मोहर सिंह, रवि शाक्य, तारिक महमूद, मनोज कुमार सभासद, सतेंद्र कुमार एडवोकेट, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा। 

ये भी पढे़ं- कासगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, घर के कमरे में फंदे पर झूलता मिला शव