बरेली: SSP से मिला सपाइयों का डेलीगेशन, कहा- आंवला से पार्टी प्रत्याशी नीरज मौर्य पर लगा झूठा आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फर्जी नामांकन के मामले में होगी प्रपत्रों की जांच

बरेली,अमृत विचार। आंवला लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार बता कर फर्जी नामांकन करने के मामले में चुनाव अधिकारी को दिए गए प्रपत्रों की जांच की जाएगी। जांच में मिले तथ्यों को आधार बना कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। पुलिस चुनाव अधिकारी से सभी प्रपत्रों को लेने के लिए पत्राचार भी करेगी। आंवला लोकसभा से बसपा के प्रत्याशी आबिद अली ने शाहजहांपुर के जलालाबाद के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी सत्यवीर सिंह और सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि सत्यवीर सिंह ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फॉर्म ए और बी को सिंबल अथॉरिटी के रूप में अपने नामांकन पत्र के साथ लगाया है। आरोप है कि सपा प्रत्याशी ने ही सत्यवीर सिंह का फर्जी तरीके से नामांकन कराया है।

पार्टी प्रत्याशी पर रिपोर्ट दर्ज होने पर सपा नेताओं ने एसएसपी से की मुलाकात
सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सोमवार को पार्टी नेताओं ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से मुलाकात की। सपा नेताओं ने एक साजिश के तहत रिपोर्ट दर्ज करने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही आरोप लगाया कि मामले में अन्य पार्टी के लोग भी शामिल हैं, जो बेवजह मामले को तूल देने में लगे हैं। एसएसपी ने सभी को मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही एसएसपी ने कहा कि कोई भी बेगुनाह जेल नहीं जाएगा। पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार, सपा विधायक अताउर रहमान, जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व सांसद वीरपाल यादव, पूर्व विधायक विजय पाल यादव आदि मौजूद रहे।

वहीं एसएसपी से मुलाकात के बाद समाजपार्टी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह ने कहा कि आंवला से सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी, लेकिन उन्हें परेशान करने के लिए बिना जांच पड़ताल के इस तरह कार्रवाई की गई है।

आंवला लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य ने कहा कि संसदीय क्षेत्र में जनता उन्हें पुरजोर तरीके से समर्थन दे रही है, ऐसे में विरोधियों की हवा खराब है, जो उन्हें रोकने के प्रयास में फर्जी केस दर्ज करा रहे हैं, लेकिन वह ऐसे डरने या रुकने वाले नहीं है। उन्हें लगत फंसाने का असफलत प्रयास हो रहा है, अगर उनके खिलाफ कोई सबूत हैं तो सपा प्रत्याशी ने राजनीति से संन्यास लेने तक की बात कही है। 

फर्जी नामांकन के मामले में पुलिस सभी प्रापत्रों की जांच करेगी। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसे आधार बनाकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कोई भी बेगुनाह जेल नहीं जाएगा-घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

ये भी पढ़ें- बरेली: मजदूरों के झगड़े में बीच-बचाव करने पहुंचे पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार