गोंडा: निर्वाचन ड्यूटी में गया गोंडा का होमगार्ड बिजनौर में लापता, पुलिस ने शुरू की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा के प्रथम चरण चुनाव को संपन्न करने के लिए जिले से बिजनौर गया होमगार्ड जवान लापता हो गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिले में कोतवाली नगर में कार्यरत कंपनी नगर प्रथम के होमगार्ड जवान श्याम चौबे प्रथम चरण चुनाव को संपन्न करने के लिए 17 अप्रैल को बिजनौर गए थे। 

18 अप्रैल को चुनाव ड्यूटी के लिए वर्धमान कॉलेज बिजनौर पहुंचे। कालेज में पूरी फोर्स थी लेकिन इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल सका। लगातार उनका मोबाइल बंद जा रहा है। बिजनौर में श्याम चौबे की ड्यूटी थाना अफजलगढ़ के मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय महेंद्रनगर में लगी थी।

लापता हुए होमगार्ड जवान को बिजनौर की पुलिस कई जगह खोजी लेकिन पता नहीं चल सका है। गोंडा से 653 होमगार्ड बिजनौर चुनाव ड्यूटी में गए थे। बिजनौर पुलिस का कहना है कि लापता होमगार्ड जवान की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: पड़ोसियों ने गर्भवती महिला को पीटा, गर्भपात की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार