बहराइच: पत्नी के विदाई के लिए ससुराल आए युवक को साले और सास ने जमकर धुना, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। ससुराल आए युवक को सालों और सास ने जमकर धुनाई कर दी। जिसके चलते युवक के सिर व शरीर मे गंभीर चोटे आ गई। युवक जीवन व मौत से संघर्ष कर रहा है। पत्नी की विदाई को लेकर कहासुनी के दौरान वारदात हुई। परिजन घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज आए। चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देख आनन फानन में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। 

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाने के बनकटवा निवासी ललित पुत्र सुरेश्वर अपनी ससुराल दरगाह थाने के चैतूपुरवा मे अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था। ससुराल वाले उसे नहीं भेजना चाहते थे। जबकि युवक पत्नी की विदाई पर अड़ा था। इसी वजह से विवाद बढ़ गया। जिसके बाद युवक को सालों व सास ने डंडों, लात मुक्को से जमकर पीटा गया। जिसके चलते उसके सिर व शरीर मे गहरी चोटे आ गई। एसएचओ हरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

ह भी पढ़ें:-लखनऊ: जमीनी रंजिश में भतीजे ने कुल्हाड़ी से गला काटकर सगे चाचा को उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार