बहराइच: बीएसपी के उम्मीदवार समेत पांच ने दाखिल किया नामांकन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के नामांकन के सातवें दिन बुधवार को पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सबसे अधिक नाम चौंकाने वाले बीएसपी प्रत्याशी का रहा। बिना चर्चा के वह सीधे नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंच गए।

लोकसभा सामान्य निर्वाचन ने बहराइच सुरक्षित सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के सातवें दिन 56-बहराइच सुरक्षित सीट से संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि, जगराम पुत्र बाबादीन व जनार्दन गोंड पुत्र शिववचन, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ तथा बहुजन समाज पार्टी से बिरजेश कुमार पुत्र रामहर्ष द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। 

सभी ने जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी को नामांकन पत्र दिया। बहुजन समाज पार्टी की ओर से नानपारा विधान सभा क्षेत्र निवासी प्रोफेसर बृजेश कुमार सोनकर प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि इससे पूर्व में एक सांसद समेत तीन लोगों का नाम चर्चा में चल रहा था। लेकिन सभी को मायूसी हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें: हरदोई: प्रेमी से शादी न होने से खफा प्रेमिका ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार