बरेली: ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, ' पहले रोड बाद में वोट' के लगाए बैनर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बुझिया जनूबी गांव में सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज स्थानीय लोगों ने लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया है। इस दौरान रैली निकाल कर गांव में युवाओं ने अपील की। 'पहले रोड बाद में वोट' के बैनर और लगाए। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि अब सड़क निर्माण के बाद ही वोट दिया जाएगा। आपको बता दें कि इस समय वोट बहिष्कार करने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल है। 

ऐसे में गांव के लोगों ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि ग्राम भुजिया से भोजीपुरा तक का रोड सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त है और कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। वैसे तो अक्सर ही कोई ना कोई छोटी दुर्घटना होती ही रहती है। इसलिए अब आकाश में आकर हम इस लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करते हैं। हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द यहां की रोड बनें और हमें इस समस्या से निजात दिलाया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: दबंग का तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

संबंधित समाचार