Kanpur News: थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत...घटना के बाद रो-रोकर परिजन हुए बेहाल, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में थ्रेसर में फंसकर मजदूर की मौत हो गई

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर में गेहूं कतराई के दौरान मजदूर थ्रेसर में घुस गया। हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। 

घाटमपुर थानाक्षेत्र के मीरानपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव निवासी शिव सिंह को खेत बटाई पर दे रखा था। शिव सिंह ने अपने भाई मान सिंह को गेहूं कतराई का ठेका दिया था। जिस पर मान सिंह देर रात खेत में मजदूरों के साथ ट्रैक्टर व थ्रेसर मशीन लेकर पहुंचे। यहां पर गेहूं के खेत में कतराई का काम चल रहा था। 

इस दौरान नागेलिनपुर गांव निवासी मजदूर हरीबाबू थ्रेसर में गेहूं का गठ्ठा लगा रहा था, तभी वह गठ्ठे में फसकर थ्रेसर के अंदर घुस गया। हादसे में मजदूर की मौत हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना दी। युवक की मौत की खबर सुनकर पत्नी श्यामकली समेत चारों बेटियों अस्मिता, सुष्मिता, अर्पिता, हर्षिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Fire: खाना बनाने के दौरान फटा सिलेंडर...मां-बेटे झुलसे, उर्सला अस्पताल में चल रहा इलाज

संबंधित समाचार