Mahoba Fire: फसल को आग से बचाने के चक्कर में किसान की जिंदा जलकर मौत; परिजनों में मचा कोहराम
मृतक किसान की पूरी फसल जलकर खाक हो गई
महोबा, अमृत विचार। खेत में थ्रेसिंग कराने के लिए रखी फसल में आग लग जाने से किसान आग को बुझाते समय आग की चपेट में आकर जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के जवानों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन किसान की पूरी फसल जलकर बर्बाद हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, इस घटना से किसान के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
कुलपहाड़ क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास देशराज यादव का खेत में थ्रेशर से कतराई कराने के लिए गेहूं की फसल रखी थी। तभी अचानक खेत में रखी फसल में आग लग गई। आग की लपटों ने खेत के किनारे बने पशुवाड़े को भी अपनी चपेट में ले लिया।
फसल को आग से बचाने के लिए किसान पानी लेकर फसल के पास तक जाने लगा, इसी बीच आग फसल के दूसरे झोर में लग गई, जिससे किसान आग के बीच में फंस गया। यह देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े और चारो तरफ से आग बुझाने लगे, इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दे दी।
सूचना पर दमकल विभाग के अधिकारी देवेश कुमार फायर बिग्रेड के जवानों को लेकर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए। दमकल विभाग के जवानों और ग्रामीणों की मदद से दो घंटे की मशक्कल के बाद पर काबू पाया गया, लेकिन किसान की जिंदा जलकर मौत हो गए।
आग कैसे लगी इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के पुत्र राजेंद्र सिंह का कहना है कि पड़ोसी के खेत में आग लगी थी धीरे धीरे आग की लपटों ने मेरे खेतों को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी पूरी फसल जलकर राख हो गई।
मृतक के परिजनों ने अधिकारियों को दिए गए प्रार्थना पत्र में मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
