नाबालिग से जिस्म फरोशी कराने में दिल्ली के कोठा संचालक दंपति गिरफ्तार, 50 हजार में किया था सौदा

Amrit Vichar Network
Published By Abdul Wajid
On


संभल, अमृत विचार। पिता द्वारा पढ़ाई के बहाने से नाबालिग बेटी को दिल्ली ले जाकर 50 हजार रुपये में बेच देने के मामले में संभल जनपद की एएचटीयू थाना पुलिस ने किशोरी से वेश्यावृत्ति कराने के आरोपी दिल्ली के कोठा संचालक पति पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस मामले किशोरी के रिश्ते के भाई की पहले ही गिरफ्तारी की जा चुकी है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।नखासा थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी को पांच माह पहले उसके पिता ने दिल्ली में ले जाकर  कमला मार्केट के एक कोठे पर 50 हजार रुपये में बेचकर वेश्यावृति के धंधे में धकेल दिया था। 

कुछमाह तक कोठे पर रहने के बाद किशोरी किसी तरह वहां से निकलकर दिल्ली में रहने वाले फुफेरे भाई के पास पहुंची तो उसने पहले खुद दुष्कर्म किया फिर बहन को दूसरों के सामने परोस दिया। गर्भवती होने के बाद 20 मार्च को किशोरी किसी तरह मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। बाल कल्याण समिति की पहल पर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग पुलिस ने पिछले दिनों किशोरी के भाई को गिरफ्तार कर लिया था।  दिल्ली के कमला मार्केट में कोठा नंबर 58 के संचालक अशोक पटेल उर्फ अशोक राय व उसकी  पत्नी बेबी उर्फ जरीना को गिरफ्तार कर लिया।

संभल : मुकदमा दर्ज होने पर भड़के जियाउर्रहमान बर्क, कहा- जब वक्त बदलेगा...हम एकतरफा कार्रवाई को भूलेंगे नहीं

संबंधित समाचार