लखीमपुर-खीरी: धोखाधड़ी कर बैंक से निकाला कर्ज, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली मोहम्मदी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा कराने और बैंक से कर्ज निकाले जाने के मामले में सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। 

तहसील क्षेत्र के गांव बिजौलिया खानपुर निवासी ग्राम बिजौलिया खानपुर निवासी हरजिंदर सिंह ने बताया कि गांव के प्रताप, दिलवाग, बलकार सिंह, निर्मल सिंह, सुखजिंदर सिंह, कर्मजीत कौर और सुरजीत कौर ने उसके सम्मिलित खाता की भूमि के स्थान पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर अलग-अलग बैंकों से ऋण निकाल लिया है। 

वहीं कई दलित लोगों की भूमि को बिना परमिशन के फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करा ली, जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। विवेचना एसआई अवनीश कुमार को सौंपी गई है।

ये भी पढे़ं- उत्तराखंड में खीरी के दो दोस्तों की मौत से बिलख उठा परिवार, हरिद्वार में एक कंपनी में रहकर चलाते थे डीसीएम 

 

संबंधित समाचार