Bareilly News: सीएम चार दिन बाद फिर आंवला संसदीय क्षेत्र में, तीन मई को फरीदपुर में धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में करेंगे जनसभा
बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आंवला के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के समर्थन में फरीदपुर के रामलीला ग्राउंड पर तीन मई को फिर चुनावी जनसभा करेंगे। इससे पहले उन्होंने 28 अप्रैल को आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज में धर्मेंद्र कश्यप के लिए जनसभा की थी।
मुख्यमंत्री तीन मई को संभल में जनसभा करने के बाद हैलिकॉप्टर से दोपहर साढ़े तीन बजे फरीदपुर रामलीला ग्राउंड पर उतरेंगे और 3.35 से 4.20 तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद त्रिशूल एयरपोर्ट पर चेंजओवर कर लखनऊ चले जाएंगे। आंवला के भाजपा जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री से अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए कार्यक्रम मांगा गया था। तीन मई को होने वाली जनसभा के लिए तैयारियां चल रहीं हैं।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: गृहमंत्री अमित शाह कल हार्टमैन रामलीला मैदान में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित
