रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को BJP ने बनाया प्रत्याशी, कैसरगंज से बृजभूषण सिंह के बेटे करण लड़ेंगे चुनाव 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली/कैसरगंज/लखनऊ, अमृत विचार। यूपी की हॉट सीट रायबरेली से भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीँ कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को पार्टी ने टिकट दिया है। गौरतलब है कि कांग्रेस की तरफ से अभी तक रायबरेली और अमेठी सीट पर अभी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। गौरतलब है कि दिनेश प्रताप सिंह योगी सरकार में मंत्री हैं। 

वहीँ सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने गुरुवार को बताया कि भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के निर्देश पर करण भूषण सिंह का कमल निशान के लिए कैसरगंज लोकसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर चुनावी प्रक्रियायें पूरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी का औपचारिक उम्मीदवार घोषणा पत्र मिलते ही शुक्रवार को नामांकन की आखिरी तिथि को करन भूषण नामांकन करेंगे।

5 - 2024-05-02T165107.845

ये भी पढ़ें -'प्रज्वल रेवन्ना घोर दुराचारी, 400 महिलाओं को बनाया शिकार, प्रधानमंत्री माफी मांगें', राहुल गांधी ने साधा निशाना

     

संबंधित समाचार