प्रयागराज: पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी के बेटे का हृदय गति रुकने निधन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के नेता मुज्तबा सिद्दिकी के बड़े बेटे अब्दुल्लाह सिद्दिकी की रविवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। वह 35 वर्ष के थे। वह सुबह करीब 7 बजे सो कर उठे थे और चाय पीने के बाद दोबारा अपने बिस्तर पर जाकर लेट गए। घर वालों ने उन्हें आवाज दी, लेकिन कोई आहट न मिलने पर घरवाले कमरे में पहुंचे तो वह मृत पड़े थे। 

शाम को उनके पैतृक गांव लीलाहट के कब्रिस्तान में उन्हे सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, तमाम दलों के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। फूलपुर के भाजपा प्रत्याशी प्रवीण पटेल भी शोक जताने के लिए उनके घर पर पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। मोहम्मद अब्दुल्ला फूलपुर और सिकंदरा के कई स्कूलों व कॉलेज के प्रबंधक थे। वह अपने पीछे पत्नी तहसीन बानो दो बेटियां आयशा, जरा और एक बेटा शहीद को छोड़ गए हैं। पूरा परिवार उनकी मौत से बेसुध हो गया है। सपा कार्यालय में भी पार्टी नेताओं ने शोक सभा आयोजित थी। 

शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल यादव, सैयद इफ्तार हुसैन, पप्पू लाल निषाद, एमएलसी डॉक्टर मानसिंह यादव, विधायक विजय यादव, गीता शास्त्री हाकीम लाल बिंद, संदीप पटेल, अंसार अहमद, सत्यवीर मुन्ना, कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, जोखू लाल यादव, कृष्णमूर्ति सिंह, हाजी परवेज अहमद, लोकसभा प्रत्याशी अमरनाथ मौर्या, उज्जवल रमण यादव, वासुदेव यादव, वजीर खान मंसूर आलम, दान बहादुर सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बहराइच: केमिकल लगते ही बेहोश हुई महिला, घर जाकर बदमाशों ने की लूटपाट

संबंधित समाचार