बरेली: इज्जतनगर रेल मंडल में 30 एटीवीएम से मिलेगा रेल टिकट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को टिकट लेने के लिए लाइन में लगने से बचने के लिए स्टेशनों पर 30 एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) लगाई हैं।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यात्री यूटीएस एप का प्रयोग कर अनारक्षित यात्रा टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन टिकट बुक कर सकते हैं और नवीनीकरण भी करा सकते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के 72 स्टेशनों पर 108 एटीवीएम लगाई गई हैं। इनमें वाराणसी मंडल में 38, लखनऊ मंडल में 40 और इज्जतनगर मंडल में 30 एटीवीएम लगी हैं। 207 स्टेशनों पर क्यूआर कोड की सुविधा भी उपलब्ध है। वहीं टिकट भुगतान के लिए आर-वॉलेट, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और यूपीआई की सुविधा है। इसके अलावा सभी स्टेशनों पर गर्मी को देखते हुए पेयजल की सुविधा को पहले से बेहतर किया गया है।

ये भी पढे़ं- बरेली: सपा और कांग्रेस के पार्षदों की भी होगी परीक्षा, इंडिया गठबंधन ने मतदान बढ़ाने की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को सौंपी

संबंधित समाचार