रामलला का दर्शन करने पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, बोले-जो भाव पहले था, वही आज भी है 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। इससे पहले महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान ने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहले भी दो बार यहां आ चुका हूं, जो भाव उस समय था, आज भी वही भाव है।

उन्होंने कहा कि मैं कई बार अयोध्या आ चुका हूं, मैं पहले भी बहुत आता रहा हूं, यह हमारे लिए खुशी नहीं बल्कि गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैं 22 जनवरी के पहले आया था और अब 22 जनवरी के बाद आया हूं, आज केवल रामलला का दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेने आया हूं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ से हैदरगढ़ के बीच उपनगरीय बस सेवा बंद, भटक रहे यात्री-ये है बड़ी वजह

संबंधित समाचार