Hamirpur: टायर फटने से तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटी; दूल्हे की बहन व दो भांजियों की मौत, सात बारातियों की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

हमीरपुर (सरीला), अमृत विचार। चंडौत मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें भाई की शादी संपन्न कराकर लौट रही 35 वर्षीय बहन व दो मासूम भांजियों की मौके पर मौत हो गई। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएससी में भर्ती कराया गया है।

महोबा जनपद से श्रीनगर थाना के लाड़पुर गांव निवासी नीरज सिंह (40) अपने साले पिपरा थाना श्रीनगर निवासी की बारात में पत्नी आरती (35) बेटी अनुष्का (8) व राधिका (6) के साथ जनपद जालौन के गुरू का इटौरा गांव में शादी संपन्न होने के बाद वापस जा रहे थे। बोलेरो में दस लोग सवार थे। 

तभी अचानक सरीला चंडौत मार्ग पर बोलेरो का टायर फटने से वह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें नीरज की पत्नी आरती, बेटी अनुष्का और राधिका की मौके पर मौत हो गई तथा चालक मलखान यादव (52) निवासी पिपरा, राजवीर सिंह राजपूत (15) निवासी करेजू नरसिंहगढ़ जिला दमोह (एमपी), मंजे सिंह (15) चंदला (मप्र), अंकित सिंह (25), नीरज (40), दीपिका (5), अनन्या (3) घायल हो गए। 

सूचना पर सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी सरीला लाया गया। जिसमें अंकित, चालक मलखान की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज उरई रेफर किया गया है। सूचना पर सीओ आशीष कुमार यादव, थानाध्यक्ष जरिया प्रिंस दीक्षित सहित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें- Jalaun: मौरंग के ढेर में दबा बाल मजदूर, जेसीबी से निकालते समय मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम

संबंधित समाचार