रामपुर: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

दढ़ियाल, अमृत विचार: मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात त्रिवेणी शुगर मिल को मक्का लेकर जा रहे ट्रक की चपेट में आन से बाइक सवार महिला घायल हो गई। सड़क हादसे में घायल हुई महिला को अस्पताल लेकर जाते समय मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

दढ़ियाल  चौकी क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी 45 वर्षीय अनीता देवी पत्नी अशोक कुमार शुक्रवार की देर रात अपने देवर के साथ महाराजा पैलेस सरकथल में  शादी समारोह में खाना खाकर अपने घर को वापस आ रही थी। जैसे ही बाइक मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर त्रिवेणी शुगर मिल के सामने पहुंची तब सामने से ट्रक के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। 

बाइक सवार महिला और बाइक चला रहा उसका देवर दूर जा गिरे। मार्ग पर हादसा देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई। सूचना पाकर परिजन और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक चालक मौका पाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने महिला को उपचार के लिए सीएससी टांडा भेजा। हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल लेकर जाते समय रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजनों का बुरा हाल है।वहीं पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। महिला का पति मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। मृतका के दो बेटियां हैं जोकि अविवाहित हैं।  

नशा बना हादसे का कारण
शुक्रवार  रात को मुरादाबाद बाजपुर मार्ग पर बाजपुर की साइड से मक्का लेकर आ रहा ट्रक चालक त्रिवेणी शुगर मिल जा रहा था। जल्दबाजी के चक्कर में ट्रक चालक ने महिला के टक्कर मार दी और महिला घायल हो गई। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। ट्रक चालक के नशे में होने के कारण सड़क हादसा हुआ। 

यह भी पढ़ें- रामपुर: तालाब किनारे मिला ग्रामीण का शव, फैली सनसनी

संबंधित समाचार