बदायूं: आत्मरक्षा में सशक्त बनेंगी जूनियर स्कूलों की बेटियां, रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना के तहत दिया जाएगा 24 दिन का विशेष प्रशिक्षण
बदायूं, अमृत विचार। जूनियर स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को पढ़ाई में अव्वल बनाने के साथ ही उन्हें आत्मरक्षक बनाया जाएगा। जिससे वह आई विपदा के समय स्वयं की रक्षा कर सकें। छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत 24 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक छात्राओं को आत्मरक्षा करने के लिए जूडो कराटे आदि में दक्ष करेंगे। गर्मियों की छुटि्टयां बीतने के बाद स्कूल खुलने पर सभी स्कूलों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
जिले में 356 जूनियर और 296 संविलियन स्कूल संचालित हैं। इनमें कक्षा छह से आठ तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे वह विपरीत परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकें। रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा योजना व सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत छात्राओं को 24 दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
24 दिनों तक चलने प्रशिक्षण में जूनियर स्कूलों में कार्यरत अनुदेशक छात्राओं को शिक्षा के साथ जूडो व कराटे में भी दक्ष करेंगे। उन्हें विभिन्न विधाओं का अनुदेशक प्रशिक्षण देंगे। अनुदेशक छात्राओं को जूडो कराटे, ताइक्वांडो, लाठी चलाने आदि का में प्रशिक्षित करेंगे। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा पत्र मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी है। छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण गर्मियों की छुटिटयां बीतने के बाद स्कूल खुलने पर दिया जाएगा।
छात्राओं को किया जाएगा पुरस्कृत
उच्च प्राथमिक स्कूलों में 24 दिनों का प्रशिक्षण छात्राओं को दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हें पुरस्कार के रुप में पांच सौ रुपये दिए जाएंगे। प्रति स्कूल 2500 रुपये शासन से बजट आवंटित किया गया है। विभाग को मिली धनराशि विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में भेजी जाएगी।
उच्च प्राथमिक स्कूलों की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा। राज्य परियोजना निदेशक का पत्र मिल गया है। यह कार्यक्रम छुटिटयों के बाद आयोजित किए जाएंगे।-स्वाती भारती, बीएसए
ये भी पढे़ं- बदायूं: भैंस को बचाने के चक्कर में डीसीएम और लोडर वाहन की भिड़ंत, दो की मौके पर मौत...तीन गंभीर घायल
