बरेली: डीएम ने जिला अस्पताल में मारा छापा, स्टाफ में मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में सोमवार को अन्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या सबसे अधिक रहती है, लेकिन सुबह 9:30 बजे ओपीडी में खलबली मच गई जब डीएम रविंद्र कुमार ओपीडी में निरीक्षण के लिए अचानक पहुंच गए। उन्होंने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। वहीं मरीजों से भी व्यवस्थाओं का हाल जाना। इसके बाद डीएम इमरजेंसी पहुंच गए हालांकि यहां इमो मौजूद मिले उन्होंने मरीज को त्वरित और बेहतर संबंधी दिशा निर्देश भी जारी किया।

तो शिकायत पर डीएम ने मारा छापा
सूत्रों के अनुसार जिला अस्पताल में लगातार ओपीडी और इमरजेंसी में डॉक्टरों की लापरवाही की शिकायतें डीएम कार्यालय तक पहुंच रही थी, जिस पर डीएम ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान

संबंधित समाचार