Loksabha Election 2024: भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं ने किया सर्वाधिक मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली संसदीय क्षेत्र के भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ। मुस्लिम और पिछड़े वर्ग की आबादी वाले इलाकों में तो जमकर वोटिंग हुई ही, मिश्रित आबादी में रहने वाले मतदाता भी पीछे नहीं रहे। भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले इलाकों में भी अच्छा मतदान हुआ।

जिन इलाकों में किसानों की बहुतायत है, उनमें भी मतदान का प्रतिशत 60 से ऊपर रहा। सबसे कम 31.91 फीसदी मतदान प्राइमरी स्कूल देवरनियां स्कूल प्रथम के कमरा नंबर एक में हुआ।

भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 89 हजार 132 मतदाता हैं जिनमें 2 लाख 7 हजार 707 पुरुष और एक लाख 81 हजार 241 महिलाएं हैं। सात मई 417 बूथों पर इनमें से 2 लाख 54 हजार 153 यानी 65.31 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। 

प्रशासन की ओर से जारी बूथवार आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 86.31 फीसदी मतदान कश्यप, कनौजिया, जाटव बिरादरी की बहुलता वाले प्राइमरी स्कूल रजपुरा में कमरा नंबर एक पर हुआ। यहां 402 मतदाताओं में से 347 वोट डालने पहुंचे। बिलवा के पीछे यादव बहुल गांव के मतदान केंद्र प्राइमरी स्कूल आसपुर में 83.03 फीसदी मतदान हुआ है।

प्राइमरी स्कूल पहाड़गंज के कमरा नंबर एक में 82.77 फीसदी मतदान हुआ। यहां 685 मतदाताओं में से 567 ने वोट डाले। यहां अधिकतर लोग कृषि पर आश्रित हैं। जाट और कश्यप बहुल क्षेत्र में शामिल प्राइमरी स्कूल चांदपुर चिपकिया में 81 फीसदी मतदान हुआ जहां 387 मतदाताओं में से 317 ने वोट डाले। कुर्मी, कश्यप, किसान बहुल माने जाने वाले प्राइमरी स्कूल खितौसा के कमरा नंबर एक में 81.85 फीसदी और कमरा नंबर दो में 78.60 मतदान हुआ है।

मिश्रित आबादी वाले खेड़ा मसीत के प्राइमरी स्कूल कमरा नंबर एक में 774 मतदाताओं में से 621 ने मतदान किया जो 80.23 फीसदी है। प्राइमरी स्कूल नूराबाद में 80.17 फीसदी और डुंगरपुर मजरा देहात के कमरा नंबर एक में 80.18 फीसदी मतदान हुआ। प्राइमरी स्कूल नंदपुर के कमरा नंबर एक में 71.42 फीसदी मतदान हुआ है। यहां 686 में से 490 लोगों ने मतदान किया। प्राइमरी स्कूल प्रहलादपुर के कमरा नंबर एक में 74.61 फीसदी और प्राइमरी स्कूल बिचपुरी में 78 फीसदी मतदान हुआ। इसी तरह प्राइमरी स्कूल ठिरिया जसोदा में 74 फीसदी मतदान हुआ। यहां 403 मतदाताओं में से 300 लोगों ने वोट डाले।

मुस्लिम बहुल प्राइमरी स्कूल घुंसा के कमरा नंबर एक में 76.37, कमरा नंबर दो में 72 और प्राइमरी स्कूल अटा कायस्थान के कमरा नंबर एक में 71.97 और कमरा नंबर दो में 71.60 फीसदी मतदान हुआ। प्राइमरी स्कूल रम्पुरा माफी में 77 फीसदी, इंटर कालेज पीपलसाना में 71.52, प्राइमरी स्कूल सैदपुर 77.04 मतदान हुआ। 

यादव मौर्य बहुल गांव प्रहलादपुर के कमरा नंबर एक 76.43 फीसदी और अंबरपुर में 71.44 फीसदी मतदान हुआ। प्राइमरी स्कूल बिबियापुर में 69 फीसदी और सिंघाई कायस्थान में 75.33 फीसदी मतदान हुआ। प्राइमरी स्कूल ढहिया में 54.89 फीसदी मतदान हुआ। सबसे कम 31.91 फीसदी मतदान प्राइमरी स्कूल देवरनियां स्कूल प्रथम के कमरा नंबर एक में हुआ। बहिष्कार करने वालों ने भी किया 64 फीसदी मतदान

भोजीपुरा के नौगवा घाटमपुर में लोगों ने सड़क न बनने के विरोध में मतदान के बहिष्कार का एलान किया था। यहां करीब तीन घंटे तक मतदान नहीं हुआ था। अफसरों ने प्रधान के जरिए रोड बनवाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण उत्साह से मतदान में जुट गए। यहां 379 वोटरों में से 245 यानी 64 फीसदी ने मतदान किया।

ये भी पढे़ं- बरेली: इस गर्मी में फाल्ट नहीं झूठ और बहानेबाजी का झटका करेगा ज्यादा परेशान

 

 

संबंधित समाचार