CBSE Board 10th Results: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट किया घोषित, 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जिसमें 93.6 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि दसवीं कक्षा के नतीजों में 94.75 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुईं और लड़कों की तुलना में 2.04 प्रतिशत अधिक छात्राएं उत्तीर्ण हुईं।

उन्होंने कहा कि 47 हजार से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 2.12 लाख से अधिक विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1.32 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है और इसमें पिछले साल की तुलना में मामूली कमी आई है। 

ये भी पढे़ं- SC ने केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका की खारिज, पीठ ने कहा- हमारे पास कानूनी अधिकार नहीं

 

संबंधित समाचार