लखीमपुर खीरी: धौरहरा में बिजली की चपेट में आया किशोर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Afzal Khan
On

लखीमपुर खीरी,अमृत विचार: कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में आसमान में कड़की बिजली की चपेट में आकर एक 15 साल का किशोर गंभीर रूप से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

गांव महाराजनगर निवासी राजाराम ने बताया कि उनका पुत्र शिवा घर के बाहर खेल रहा था। तभी तेज आंधी चलने लगी। इसी बीच काले बादलों के बीच कड़की बिजली गिरने से उसका पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई। 

पुत्र की चीख पुकार पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उसे मृत देख घर में कोहराम मच गया। तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना ग्राम प्रधान ने तहसील प्रशासन को दी है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जमीनी रंजिश में दो पूर्व प्रधानों में जमकर मारपीट, जान बचाने के लिए बूथ परिसर में घुसा

संबंधित समाचार