लखीमपुर-खीरी: जमीनी रंजिश में दो पूर्व प्रधानों में जमकर मारपीट, जान बचाने के लिए बूथ परिसर में घुसा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना नीमगांव के नगरा गांव में बूथ के निकट जमीन को लेकर चली आ रही रंजिश में दो पूर्व प्रधान भिड़ गए। एक पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ दूसरे पूर्व प्रधान की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जान बचाकर भागे पूर्व प्रधान ने बूथ परिसर में घुसकर अपनी जान बचाई। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी बेहजम भेजा, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

नगरा गांव में दोपहर के बाद पूर्व प्रधान राजू जयसवाल वोट डालकर अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि अपने समर्थकों के साथ पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही पूर्व प्रधान त्रिभुवन उर्फ बंटू ने राजू जायसवाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। यह देख किसी तरह से वह जान बचाकर बूथ कैंपस में पहुंचे।

इस पर हमलावर भाग निकले। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने घायल पूर्व प्रधान राजू जायसवाल को एंबुलेंस 108 से सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने उन्हें हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सीओ मितौली शमशेर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश में घटना हुई है। उसने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी थी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सहिंजना में तेंदुए का हमला, तीन लोग घायल...क्षेत्र में दहशत

संबंधित समाचार