बरेली: मलेरिया से प्रभावित इलाकों में गंदगी और जलभराव की समस्या होगी दूर, सीडीओ ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: जिलाधिकारी ने मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर सोमवार को अफसरों के साथ कार्यालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ इलाके काफी संवेदनशील हैं। सीडीओ जग प्रवेश को निर्देश देते हुए कहा कि मलेरिया प्रभावित इलाकों में गंदगी और जलभराव की समस्या दूर कराई जाए। इसके लिए एडीओ पंचायतों की मदद लेने के आदेश दिए। कहा कि फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, बिथरी चैनपुर, शेरगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में आमतौर पर मलेरिया का प्रकोप ज्यादा रहता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मलेरिया की दृष्टि से मानसून से पहले और मानसून के बाद का समय काफी संवेदनशील रहता है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाए। पर्याप्त मात्रा में मलेरिया जांच किट और दवाओं की उपलब्धता जिला अस्पताल, सीएचसी पर रहे। प्रधान और पंचायत सहायकों को मच्छररोधी दवाएं उपलब्ध कराने के साथ उन्हें उपयोग के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग बताएगा। 

सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह मौजूद रहे। वहीं, बैठक के बाद सीडीओ ने डीडीओ दिनेश कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, सभी बीडीओ, एडीओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करते हुए एंटी लार्वा का छिड़काव करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें- बरेली: चार गांवों में बांस-बल्लियों के सहारे पहुंच रही बिजली, कहीं हो न जाए हादसा...ग्रामीण परेशान

संबंधित समाचार