बरेली: 1500 पेंशनरों के खातों में 5 साल से नहीं पहुंच रही पेंशन, आपको भी नहीं मिली तो करें ये काम
बरेली, अमृत विचार: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की ओर से ई-नामांकन, डिजिटल जीवन प्रमाण समेत कई ऑनलाइन सुविधाएं सदस्यों के लिए संचालित की जा रही हैं। बरेली क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत पीलीभीत, बदायूं, शाहजहांपुर सहित आठ जिलों में 30 हजार लोगों को पेंशन प्रदान की जाती है, लेकिन जीवन प्रमाणन न होने के कारण करीब 15 सौ पेंशनरों के खातों में पांच वर्षों से पेंशन नहीं पहुंच पा रही है।
सोमवार को कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में क्षेत्रीय आयुक्त अनिल कुमार ने बताया कि संगठन के अंशधारकों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि उन्हें सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। बताया कि पेंशनर अपने नजदीकी सीएससी, जनसुविधा केंद्र या अपने बैंक की मुख्य शाखा में भी अपना डिजिटल जीवन प्रमाणन करवा सकते हैं।
यदि वे स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हैं तो वे घर बैठे भी कर सकते हैं। संगठन की ओर से कागजी नामांकन के स्थान पर ई-नामांकन को शुरू कर दिया गया है। सेवानिवृत्ति की स्थिति में ई-नामांकन होने पर पेंशन दावा प्रपत्र मिनटों में ऑनलाइन माध्यम से भरकर पेंशन प्राप्त की जा सकती है। क्षेत्रीय कार्यालय की परिधि में कुल 1.5 लाख सदस्यों में से 69772 ने ही ई-नामांकन करवाया है। अब तक लगभग 750 पेंशनरों को लाभ दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मलेरिया से प्रभावित इलाकों में गंदगी और जलभराव की समस्या होगी दूर, सीडीओ ने दिए निर्देश
