कासगंज: धूमधाम से मनाया गया गुरु रविशंकर का जन्मदिन, कार्यक्रम में भक्ति भजनों पर झूमे लोग
कासगंज,अमृत विचार: गुरु श्रीश्री रविशंकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शहर के सरकुलर रोड स्थित आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर श्रीजी सदन पर धार्मिक अनुष्ठान हुए। शिक्षक राकेश अग्रवाल ने प्रवचन किए। गुरु की महिमा का बखान किया। अनुयाइयों द्वारा भजनों के माध्यम से गुरु की महिमा का गुणगान किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित राकेश कुमार अग्रवाल ने गुरु पूजा के साथ किया। सत्संग की शुरूआत गणेश वंदना के साथ हुई। घर में पधारो गजाननजी मेरे घर में पधारो के बाद भजनों की श्रंखला शुरू हुई तो अनुयाइयों ने गुरु देव तुम्हारे चरणों में हम शीष झुकाया करते हैं। सदगुरु तुम्हारे प्यार ने मुझे जीना सिखा दिया आदि भजनों को गाया।
शिक्षक राकेश अग्रवाल ने कहा कि मेडिनेसन जो हमारे कष्ट को हरता है, इससे एक उच्च स्तर की ऊर्जा संपन्न होती है। उन्होंने भजनों के माध्यम से गुरू की महिमा का बखान किया। कार्यक्रम के समापन पर आर्ट ऑफ लिविंग का बर्थ-डे सांग गाया गया।
डॉ अजय गोयल, डॉ नेहा जिंदल, डॉ गीता अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अमित, अतुल, अखिलेश अग्रवाल, राकेश गर्ग, पीयूष गोयल, सुबोध मित्तल, सुरेंद्र अग्रवाल, अमित वार्ष्णेय, सरोज अग्रवाल, विनय जैन, सुरेंद्र अग्रवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सतीश चंद्र माहेश्वरी, पदम अग्रवाल, दीपक वार्ष्णेय, पंकज अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, सुरेंद्रनाथ अग्रवाल, नवीन चंद्र अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, दीपक वार्ष्णेय, मुकेश शर्मा, कमल जैन, पूनम माहेश्वरी, विमल गुप्ता, सारिका माहेश्वरी, नीति गर्ग, कमल अग्रवाल, सिंधु शर्मा, चांदनी माहेश्वरी, दुर्गेश वार्ष्णेय, लीना अग्रवाल, विमल गुप्ता, संगम माहेश्वरी, पूर्णिमा माहेश्वरी, कुमकुम वार्ष्णेय, गंगा वार्ष्णेय मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- कासगंज: आधुनिकता के दिखावे में अपने अस्तित्व को खोज रहा देशी फ्रिज, घड़े का पानी होता है फायदेमंद
