कानपुर के दस स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की मिली धमकी...सर्विलांस और क्राइम ब्रांच की टीमें छानबीन में जुटी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के दस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली


कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के दस स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई। बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की।

कानपुर नगर के हनुमंत विहार के गुलमोहर पब्लिक स्कूल, गुजैनी के केडीएमए स्कूल बर्रा-8, छावनी के केंद्रीय विद्यालय कैंट, नजीराबाद के सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर कौशलपुरी, बिठूर के द चिंटल्स स्कूल सिंहपुर कछार, अर्मापुर के केंद्रीय विद्यालय द्वितीय अर्मापुर, कोतवाली के वीरेंद्र स्वरूप स्कूल सिविल लाइंस व तीन अन्य समेत दस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अलर्ट हो गई और स्कूलों में जांच शुरू की। इस मामले में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि कई स्कूलों को धमकी मिलने की सूचना मिली है, मामले की जांच की जा रही है। छानबीन में कई टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस 

संबंधित समाचार