मुरादाबाद: राशन डीलर की घटतोली के खिलाफ आक्रोशित महिलाओं ने हाइवे किया जाम, जमकर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके के गोविंद नगर में राशन डीलर पर दबंगई और राशन घटतोली का आरोप लगाते हुए दर्जनों महिलाओं ने राशन डीलर में खिलाफ धर प्रदर्शन कर सड़क पर बैठ गईं। महिलाओं में आरोप लगाया की राशन डीलर पिछले कई माह से राशन देने में घटतोली कर रहा है। इतना ही नहीं राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया की राशन डीलर समय से दुकान नहीं खोलते हैं। हंगामा बढ़ता देख स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को आश्वासन देने के बाद समझाबुझाकर रास्ते को खुलवाया। 

दरअसल, मामला थाना कटघर इलाके के गोविंद नगर का है। यहां मधुबाला नाम के व्यक्ति की सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान है। आरोप है की मधुबाला नियमानुसार दुकान नहीं खोलते इतना ही नहीं आरोप ये भी है कि राशन देते समय वो घटतोली भी करते हैं। जिसकी शिकायत कई बार कार्ड धारकों ने राशन डीलर से भी की। लेकिन, कोई समाधान नहीं निकला। आज भी घटतोली की शिकायत लेकर कुछ महिलाएं राशन डीलर पर पहुंची थी। 

जिसके बाद दुकान स्वामी ने महिलाओं को दबंगई दिखाई जिससे आक्रोशित भीड़ ने सरकारी सस्ते गले की दुकान से कुछ ही दूरी पर कटघर हनुमान मूर्ति मिनी बाईपास देहरी गांव नियर पेट्रोल पंप के सामने हाइवे पर राशन डीलर के खिलाफ धरने पर बैठ हैं। जिसके बाद वहां काफी देर तक यातायात बाधित हो गया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर हाइवे से हटने की अपील की। हालांकि, कुछ देर बाद आक्रोशित भीड़ वहां से चली गई।

संबंधित समाचार