पीलीभीत: आइसक्रीम एजेंसी में लगी भीषण आग, 24 फ्रीजर, 18 ठेली समेत लाखों का नुकसान 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शार्ट सर्किट से हादसे की आशंका 

पूरनपुर, अमृत विचार: नगर की एक आइसक्रीम एजेंसी में आग लग गई। हादसे शार्ट सर्किट से होने की आशंका जताई गई है। फिलहाल पीड़ित ने 35 लाख का नुकसान बताया है। 

हादसा गुरुवार देर रात हुआ। मोहल्ला ढका के रहने वाले इस्लाम हुसैन की आइसक्रीम की एजेंसी है। वह बीती रात ठेलियां चार्जिंग पर लगाकर चले गए थे। इस बीच देर रात आग लग गई। आसपास के लोग जमा हुए आए आग बुझाने के प्रयास किए। हादसे में साढ़े चार लाख की आइसक्रीम, 24 फ्रीजर, 18 ठेली, फर्नीचर समेत 35 लाख का सामान जल गया। एसडीएम को हादसे की सूचना दी गई है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: कोर्ट का फैसला...किशोरी से दुष्कर्म करने वाले को 14 साल की कैद, लगाया इतने का जुर्माना

संबंधित समाचार