हेमलता हत्याकांड में कहां तक पहुंची जांच?, पुलिस ने राजकुमार का दोस्तों से कराया आमना-सामना...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: शाही के गांव दुनका के पास लूटपाट के दौरान हेमलता की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने पति राजकुमार और उसके दोस्त रामबहादुर और सतीश का शुक्रवार को आमना-सामना कराया। इस दौरान तीनों काफी देर तक एक दूसरे का चेहरा देखते रहे और फिर बगले झांकने लगे। तीनों के बयानों में भी काफी विरोधाभास पाया गया। पुलिस ने रात में भी राजकुमार से पांच घंटे पूछताछ की। पुलिस का दावा है कि हत्याकांड का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

शाही के गांव बकैनिया निवासी राजकुमार की शादी शीशगढ़ के गांव मल्सा खेड़ा की हेमलता के साथ हुई थी। मंगलवार को राजकुमार अपनी ससुराल से शाम साढ़े पांच बजे हेमलता को बाइक पर लेकर घर लौट रहा था। राजकुमार के मुताबिक दुनका से निकलने के बाद उसने इंडियन पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाया और उसके बाद बकैनिया जाने वाले कच्चे चक रोड से गुजर रहा था। इसी बीच शाम करीब सात बजे नहर के पास बदमाशों ने घेरकर बाइक रोक ली और तमंचों के जोर पर लूटपाट शुरू कर दी। 

हेमलता ने जेवर उतरवाते समय विरोध किया तो उसके सीने और गर्दन पर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मामले में शुरू से ही पुलिस की शक की सुई पति राजकुमार पर घूम रही है। यही वजह है कि पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस का दावा है कि हत्या करने का कारण साफ होते ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

पुलिस ने हेमलता के परिजनों के दर्ज किए बयान
पुलिस ने हेमलता के परिजनों से लंबी पूछताछ करने के बाद उनके भी बयान दर्ज किए हैं। इस दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी जिक्र किया है। दरअसल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ है कि हेमलता के शरीर में गोली लगने के अलावा एक भी जख्म के निशान नहीं हैं। साथ ही हेमलता ने नथनी और अंगूठी भी नहीं गई है। हेमलता के बैग में भी 15 सौ रुपये थे और वारदात स्थल पर चाबी लगी बाइक भी मिली थी। इसलिए पुलिस का शक पति पर और गहरा गया।

पुलिस ने हेमलता की तीन सहेलियों से भी की लंबी पूछताछ
पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने शुक्रवार को ग्रामीणों और घरवालों से बातचीत कर जानकारी जुटाते हुए हेमलता की खास सहेलियों की एक लिस्ट तैयार की। जिसमें से तीन सहेलियों को चिह्नित कर उनसे बारी-बारी से अलग-अलग पूछताछ की। इसके बाद तीनों से एक साथ पूछताछ की। पुलिस को इस दौरान कई अहम जानकारी मिली हैं। पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा शनिवार या रविवार को कर सकती है।

पति राजकुमार से कई घंटों तक पूछताछ की गई। उसका दोस्तों से भी आमना-सामना कराया गया। राजकुमार और उसके दोस्त अपनी ही बातों में उलझ गए हैं। हेमलता के परिजनों और उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा- मानुष पारीक, एसपी देहात दक्षिणी

यह भी पढ़ें- रेली: दरोगा को चेला बताकर मांगी 11 लाख की रंगदारी, 9 लोगों पर FIR

संबंधित समाचार