अपनी तकदीर के खुद मालिक हैं रोहित शर्मा, अगले साल का कौन जानता है : मार्क बाउचर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रोहित शर्मा अपनी तकदीर के खुद मालिक है और आईपीएल के अगले सत्र से पहले मेगा नीलामी से पूर्व मुंबई के सबसे सफल कप्तान की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित को इस साल मुंबई की कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को कमान सौंपी गई लेकिन प्रशंसकों को यह नागवार गुजरा। मुंबई पूरे सत्र में सिर्फ चार मैच जीतकर आखिरी स्थान पर रही। रोहित ने एक शतक और एक अर्धशतक समेत सर्वाधिक 417 रन बनाये।

वानखेड़े स्टेडियम पर शुक्रवार को आखिरी लीग मैच में दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। बाउचर ने मुंबई की इस सत्र में दसवीं हार के बाद कहा, ईमानदारी से कहूं तो रोहित के भविष्य को लेकर ज्यादा बात नहीं हुई है। मैंने कल रात या उससे पहले उससे बात की। यह इस सत्र की समीक्षा को लेकर थी । उन्होंने कहा, मैंने कहा कि रोहित शर्मा के लिये आगे क्या है तो उसने कहा कि टी20 विश्व कप । यही परफेक्ट है। मैं उसके भविष्य को लेकर इतना ही जानना चाहता था । मेरे हिसाब से वह अपनी तकदीर का खुद मालिक है । अगले सत्र से पहले बड़ी नीलामी है। कोई नहीं जानता कि क्या होगा। 

बाउचर ने कहा कि रोहित के लिये यह सत्र दो टुकड़ों में बंटा रहा और मुंबई के लिये सर्वाधिक रन बनाने के बावजूद वह नतीजे से निराश होंगे। उन्होंने कहा,उसके लिये यह सत्र दो हिस्सों में रहा । शुरूआत बहुत अच्छी रही और चेन्नई के खिलाफ शतक भी बनाया । हमें लगा कि वह पूरे सत्र में इस लय को कायम रखेगा लेकिन टी20 प्रारूप ऐसा ही होता है । रोहित से पूछेंगे तो वह यही कहेगा कि औसत प्रदर्शन रहा खासकर जिस तरह से उसने शुरूआत की थी , उसे देखते हुए।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 : धीमी ओवर गति के लिए हार्दिक पांड्या पर एक मैच का निलंबन, 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा

संबंधित समाचार