चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बसपा तीसरे स्थान पर, 13 प्रत्याशियों में दो ने नहीं दिया फिर खर्च का ब्योरा

बाराबंकी, अमृत विचार। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में प्रत्येक प्रत्याशी को चुनाव प्रचार में अधिकतम 95 लाख रुपये तक धनराशि खर्च करनी सीमा तक की है। इसका ध्यान रखते हुए 14 मई तक भाजपा की प्रत्याशी राजरानी इस मामले में लगातार पीछे चल रही हैं। वहीं गठबंधन प्रत्याशी चुनाव में खूब पैसा खर्च कर रहे हैं। व्यय प्रेक्षक के सामने दूसरी बार हुए चुनावी खर्च के हिसाब में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने 31 लाख से अधिक तो भाजपा की राजरानी 18 लाख से अधिक की धनराशि खर्च कर सके हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं। इनमें दो प्रत्याशियों ने दूसरी बार भी चुनावी खर्च का हिसाब नहीं दिया है। 

लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनावी आय-व्यय का ब्योरा तय समय पर भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक को प्रस्तुत करना होता है। इसके लिए व्यय प्रेक्षक ने 10, 14 और 18 मई की तिथियां निर्धारित करते हुए सभी प्रत्याशियों को निर्देशित किया है कि वह इन तिथियों में व्यय रजिस्टर के साथ स्वयं या अपने प्रतिनिधि को भेजकर चुनावी खर्च का हिसाब दें। दूसरी चक्र में 14 मई को हुए प्रत्याशियों के चुनावी खर्च के मिलान में गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया आगे चल रहे हैं। इस  तिथि तक उन्होंने 31 लाख 23 हजार 663 रुपये चुनाव प्रचार में खर्च किए हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने 18,63,245 रुपये चुनाव प्रचार में खर्च कर सकी हैं। इसी तरह बसपा प्रत्याशी शिव कुमार दोहरे 3,19,383 रुपये खर्च कर तीसरे स्थान पर हैं। वहीं सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी के प्रेमचंद्र हरिजन और निर्दलीय प्रत्याशी देवतादीन लगातार दूसरे चक्र में खर्च का ब्योरा नहीं दिया। पहले चक्र में भी इन दोनों खर्च का हिसाब नहीं दिया था और आरओ द्वारा नोटिस जारी की गई थी।

प्रत्याशी--पार्टी--व्यय (14 मई तक)
राजरानी रावत--भाजपा--18,63,245
तनुज पुनिया कांग्रेस-- 31,23,663 
शिवकुमार दोहरे-- बसपा--3,19,383
आशा देवी स्वतंत्रता अभिव्यक्ति पार्टी-- 84,377
महेंद्र कुमार-- आवामी समता पार्टी--31,420
रामगुलाम राजदान-- पब्लिक अधिकारी सोशलिस्ट इंडियन पार्टी--2,01,960
संतोष कुमार-डॉ..भीमराव आंबेडकर दल--27,350
ओमकार-- निर्दलीय-- 12,853
मिथलेश कुमारी-- निर्दलीय
रामलखन-- निर्दलीय--56,400
बाबूराम-- निर्दलीय--29,760

वर्जन-
दूसरे चक्र में चुनावी खर्च के मिलान में व्यय प्रेक्षक के समक्ष 13 में से 11 प्रत्याशियों ने व्यय रजिस्टर प्रस्तुत कर चुनावी खर्च का ब्योरा दिया है। कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी अब तक 31 लाख से अधिक और भाजपा प्रत्याशी ने साढ़े 18 लाख से अधिक की धनराशि खर्च की है। तीसरा मिलान 18 मई को होगा। 
अमित कुमार, वरिष्ठ कोषागार अधिकारी

ये भी पढ़ें -लोकसभा चुनाव संविधान बचाने और खत्म करने वालों के बीच: सुप्रिया श्रीनेत

संबंधित समाचार