लखनऊ: शांति बनाए रखें, 270 पुलिस टीमें रखेंगी मतदान केंद्रों पर नजर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पैरामिलिट्री फोर्स और 18 हजार पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर रहेंगे मुस्तैद

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी की दोनों लोकसभा सीटों पर सोमवार को मतदान है। पुलिस महकमे ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। शांतिपूर्ण महौल में चुनाव संपन्न कराने के लिये मतदान केंद्रों के अलावा चौक-चौराहों, प्रमुख सार्वजनिक स्थानों समेत चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स की भी तैनाती रहेगी।

जेसीपी लॉ एंड आर्डर उपेंद्र कुमार अग्रवाल के मुताबिक, शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने खाका खींचा गया है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किये गये हैं। इन पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। होमगार्ड और पुलिस कर्मियों के अलावा आधी कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा सभी मतदाता बूथों पर दो-दो सशस्त्र आरक्षी भी मुस्तैद रहेंगे। इसी तरह 224 सेक्टर पुलिस अधिकारी और 46 जोनल पुलिस अधिकारियों की टीमें मतदान शुरू होने से समाप्त होने तक लगातार मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगी। इसके अलावा मतदान के 24 घंटे पहले से खत्म होने तक सीसीटीवी कैमरों से कलेक्ट्रेट से भी निगरानी की जाएगी। किसी पर संदेह होने पर संबंधित को सूचना दी जाएगी।

जोनवार डीसीपी रखेंगे नजर

कमिश्नरेट के पांच जोन में 263 मतदान केंद्र संवेदनशील चिन्हित किये गये हैं। इन पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी। खास तौर से संबंधित जोन के डीसीपी इस पर नजर रखेंगे। जिले के 1544 बूथों पर मतदान किया जाएगा। इनमें सभी बूथ पर तीन जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। इसमें पैरामिलिट्री फोर्स, एसएसबी, सीआरपीएफ, आरएएफ, 23 कंपनी पीएसी व 18 हजार पुलिसकर्मी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: बहराइच: बंटवारे की जमीन मांगने पर पिता पुत्र को पीटा, केस दर्ज

संबंधित समाचार