Government Job: बी.कॉम या एम.कॉम विषय से की है आपने पढ़ाई तो तुरंत करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Job। बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी ने निकाली हैं नौकरी, इनके अंतर्गत आईटी असिस्टेंट के पद पर योग्य कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी,
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से बिहार लेखपाल एकाउंटेंट कम आईटी असिस्टेंट के 6570 पद भरे जाएंगे। अप्लाई करने की तारीख 30 अप्रैल से हो रहे हैं। अगर अप्लाई करने की लास्ट डेट की बात करें तो 29 मई तक भरे जायेगें।
1.jpg)
आवेदन ऑनलाइन होंगे, इसके लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी की वेबसाइट पर आप देख सकते हैं bgsys.bihar.gov.in
अगर आप करने कि सोच रहें है तो आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.कॉम या एम.कॉम की डिग्री ली हो और एज लिमिट 21 से 45 साल तक हेना चाहिए है। जनरल कैटेगरी के पुरुषों को 500 और महिलाओं को 250 रुपये शुल्क देना होगा, आरक्षित और पीएच श्रेणी के कैटेगरी के लिए शुल्क 250 रुपये मात्रा है
ये वैकेंसी बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसायटी की वेबसाइट पर आप देख सकते हैं bgsys.bihar.gov.in और पूरी जानकारी यहां पर जाकर देख सकते हैं
ये भी पढ़ें- एआई के बेहतर इस्तेमाल से मूल्य सृजन होगा, रोजगार बढ़ेगा: रेड हैट सीईओ
