Kanpur: HBTU में प्रवेश प्रकिया आज से शुरू...रजिस्ट्रेशन के लिए देने होंगे इतने रुपये, विवि की ओर से इस बार ये किए गए बदलाव
कानपुर में एचबीटीयू में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू
कानपुर, अमृत विचार। एचबीटीयू में परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए मंगलवार से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्र-छात्राओं को परास्नतक में संचालित एमटेक, एमबीए, एमसीए और एमएस में दाखिले के लिए पंजीकरण कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 21 से एमबीए, 22 से एमसीए व 1 जून से बीटेक के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होंगे। विवि की ओर से इस बाद प्रवेश प्रक्रिया में बदलाव भी किया गया है।
हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) में प्रवेश प्रक्रिया में गेट और सीयूईटी के स्कोर पर एमटेक, कैट और सीयूईटी के स्कोर पर एमबीए, जैम और सीयूईटी स्कोर से एमएससी और सीयूईटी के स्कोर के आधार पर एमसीए में दाखिला दिया जाएगा। पूर्व में एमसीए की प्रवेश प्रक्रिया में निमसेट को मान्य किया गया था। विवि की ओर से एमबीए में प्रवेश के लिए, कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए छात्र विवि की वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसका शुल्क 2500 रुपये रखा गया है। सामान्य श्रेणी के छात्रों को स्नातक में 55 फीसदी अन्य श्रेणी के छात्रों को स्नातक में 50 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। एमटेक में 214 सीट हैं और इसकी फीस 80 हजार रुपये है। एमसीए में 78 सीटें हैं और 60 हजार रुपये फीस है।
ये भी पढ़ें- UP Lok Sabha Phase 5 Election: बुंदेलखंड की इन सीटों पर मतदान खत्म...कई जगह EVM दे गए दगा, यहां पढ़े- सब कुछ
