लखीमपुर-खीरी: चोरों ने नकब लगाकर घर को बनाया निशाना, नकदी समेत जेवरात किए साफ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना फूलबेहड़ के गांव पूजा गांव मुड़िया में चोरों ने एक मकान में नकब लगा दी और 15 हजार रुपए की नकदी और करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर ले गए। मकान मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। 

पूजा गांव मुड़िया निवासी राम गोपाल ने बताया कि वह रोज की तरह मंगलवार की रात भी परिवार के साथ सो रहे थे। रात में किसी समय चोरों ने पीछे की दीवार में नकब लगा दी और घर में घुस गए। चोर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे 15 हजार रुपए और करीब डेढ़ लाख के जेवर चोरी कर ले गए। इसके अलावा कमरे में रखा सारा सामान खंगाल डाला। 

सुबह सोकर उठने पर उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। चोरी की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मकान मालिक और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। मकान मालिक ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस छानबीन कर रही है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत

संबंधित समाचार