Unnao News: कान्हा गौशाला में कूलर न लगने से गर्मी में व्याकुल हो रहे गौवंश...ईओ के आदेश भी नहीं मान रहे

कान्हा गौशाला में कूलर न लगने से गर्मी में व्याकुल हो रहे गौवंश '

Unnao News: कान्हा गौशाला में कूलर न लगने से गर्मी में व्याकुल हो रहे गौवंश...ईओ के आदेश भी नहीं मान रहे

उन्नाव, अमृत विचार। मई माह में पड़ रही शरीर झुलसाने वाली गर्मी में जहां हर कोई बेहाल है। वहीं गर्मी के चलते बेजुवान भी व्याकुल हो रहे हैं। गर्मी को देखते हुये नगर पालिका गंगाघाट ईओ ने दस दिन पहले गगनी खेड़ा स्थित कान्हा गौशाला में कूलर और पंखे लगवाने के निर्देश दिये थे। इसके बावजूद अभी तक कूलर नहीं लगे। जिससे बेजुवान गर्मी से परेशान हो रहे हैं।

गंगाघाट अंतर्गत चंपापुरवा नेतुआ मार्ग स्थित गगनी खेड़ा में बने कान्हा गौशाला में वर्तमान समय में 254 गौवंश संरक्षित हैं। जिनकी देखभाल पालिका प्रशासन की ओर से की जाती है। इधर पड़ रही प्रचंड गर्मी के कारण टिनशेड़ के नीचे रहने वाले गौवंश गर्मी में बेहाल हो रहे हैं। जिसे देखते हुये नगर पालिका गंगाघाट ईओ मुकेश कुमार मिश्रा ने बीते 10 मई को गौशाला में चार बड़े कूलर व छह पंखा लगाये जाने का आदेश दिया था, मगर समय बीतने के बाद ईओ का आदेश हवाहवाई हो गया।

गौशाला में कूलर न लगने के कारण गर्मी में गौवंश व्याकुल हो रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदारों की इस ओर नजर नहीं पड़ रही है। जबकि वर्तमान समय में 42 डिग्री के ऊपर पारा पहुंच गया है। ऐसे में आमजनमानस के अलावा बेजुवान भी परेशान हैं।

बोले जिम्मेदार

कान्हा गौशाला में पंखा और कूलर लगाने के निर्देश दिये जा चुके हैं। एक या दो दिन में गौशाला में कूलर और पंखा लग जायेगा। जिससे गौवंशों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।- मुकेश मिश्रा, ईओ, नगर पालिका गंगाघाट, उन्नाव

ये भी पढ़ें- Unnao News: लू के थपेड़ों ने बढ़ाई नींबू-पानी और पना-पुदीना की मांग...पना के यह होते है फायदे