Unnao: भीषण गर्मी के चलते नीचे खिसका वॉटर लेवल...20 फिट बोर लेबल बढ़ाया, कई इलाकों में जलस्तर घटने से हो रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कई इलाकों में भी जलस्तर घटने से मोटर से टंकी में पानी चढ़ाना हो रहा मुश्किल

उन्नाव, अमृत विचार। अप्रैल, मई और जून माह में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां एक ओर भूगर्भ का जल लगातार सूख रहा है। वहीं गंगा का पानी भी कम होने से नगर व आस पास क्षेत्रों का वॉटर लेवल गिरता जा रहा है। जिस कारण नगर का वॉटर लेबल नीचे चला गया है। इसे देखते हुये पालिका परिसर में बने पंप हाउस की बोरिंग में बीस फिट का पाइप डालकर वॉटर लेवल बढ़ाने की कवायद की गयी है। जिससे जलापूर्ति में कोई बाधा न आ सके।

प्रचंड गर्मी के चलते गंगा की जल धारा नहर में तब्दील हो गयी है। दिनों दिन गंगा का पानी सूखता जा रहा है। ऐसे में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण भू गर्भ का भी पानी नीचे खिसकता जा रहा है। जिससे शुुक्लागंज के आसपास क्षेत्रों का वॉटर लेवल भी नीचे गिरता जा रहा है। कम बोरिंग वाले हैंडपंपों से पानी की जगह सिर्फ हवा आ रही है। 

वहीं पानी की मोटर भी पानी नहीं उठा पा रही हैं। जिससे कई घरों की पानी की टंकियां कई दिनों से सूखी पड़ी है। वहीं पालिका कार्यालय के पंप हाउस से पश्चिमी क्षेत्र के कई मोहल्लों में पानी सप्लाई की जाती है, लेकिन भूगर्भ जलस्तर घटने के कारण पंप हाउस से पानी की सप्लाई करने में दिक्कत आ रही है। 

इसको देखते हुए जलकल विभाग के पंकज ने पंप हाउस पर बोर लेवल बढ़ाने के लिए 20 फिट और पाइप डालने का काम शुरू कराया है। जिससे भरपूर पानी आ सके और जलापूर्ति के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत न आ सके। उन्होंने बताया कि गर्मी में वॉटर लेबल घटने से जलापूर्ति ठीक से नहीं हो पा रही थी। इसलिए वॉटर लेबल बढ़ाने के लिए बीस फिट का पाइप डाला गया है।

ये भी पढ़ें- Unnao: अमावस्या के अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...गंगा तट पर लगी दुकानदारों में खूब हुई खरीददारी

संबंधित समाचार